इस टेस्ट से आप क्या जान सकते हैं?
दुनिया का हर व्यक्ति सफल होना चाहता है और चाहे भी क्यों ना सफलता किसे अच्छी नहीं लगती ।लेकिन यह सफलता मिलती कैसे है
● कुछ लोग अत्यधिक मेहनत करने से सफलता मिल जाएगी सोचते हैं।
● कुछ सही दिशा मिलने से सफलता मिल जाएगी पर विश्वास करते हैं ।
●तो कुछ निरंतरता और लगन से काम करने से ही सफल हो जाएंगे सोचते हैं।
किंतु सच्ची सफलता का मतलब होता है जिसमें आपका स्वास्थ अच्छा हो जिसमें आपके पास आर्थिक सक्षमता हो , आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा हो। और यह सब मिल सकता है सही दिशा, सही ज्ञान ,सही लगन , सार्थक परिश्रम और निरंतरता से । लेकिन यह सब हम तभी अच्छे से कर सकते हैं जब हमें हमारी शारीरिक मानसिक क्षमता का ज्ञान होगा प्रत्येक व्यक्ति को जन्मजात कुछ शारीरिक और मानसिक क्षमतायें मिलती हैं जब वह उन्हीं के आधार पर काम करता है तो सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है और इसमें आपकी मदद करता है GIFT Test । गिफ्ट सही दिशा तय करने में आपकी मदद करता है और आपके कन्फ्यूजन को स्पष्टता में बदलता है । जैसे किसी शीशे पर धूल जम जाए तो चेहरा साफ दिखाई नहीं देता किंतु धूल साफ करने पर दिखता है यह गिफ्ट टेस्ट आपको आपसे मिलाने के लिए उसी धूल को हटाने में आपकी मदद करता है गिफ्ट टेस्ट आपको बताता है कि आप ओरिजिनल हैं यह आपकी सभी समस्याओं को पहचान कर वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक तरीके से समाधान खोज कर आपको खुशियां देने का काम करता है ।
इस टेस्ट से आप जान सकते हैं-
☆ Right grow areas
☆ AQ, CQ, EQ, IQ, SQ
☆ Life differenties
☆ Business/ Jobs Prefrences
☆ Inborn talent
☆ Intelligence level
☆ Weaknesses
☆ Brain ability
☆ Behavior
☆ Best Career
☆ Pursonality
☆ Learning style
☆ Learning differenties
☆ Life hurdles
☆ Relationship problems