Methodology

इस टेस्ट को दो तरह से करवाया जा सकता है 

१. ऑनलाइन,  २ ऑफलाइन 

फिंगरप्रिंट देने की विधि के अनुसार ये विधियां हैं | बाकि के स्टेप्स एक समान होते हैं | 

ऑनलाइन

स्टेप १- फिंगरप्रिंट देना 

आप घर बैठे टेस्ट के लिए फिंगरप्रिंट भेज सकते हैं | 

एक प्लेन पेपर पर वीडियो में दी गई विधि से फिंगरप्रिंट लेकर कर स्कैन करके ईमेल द्वारा भेज सकते हैं | 

ऑफलाइन

स्टेप १- फिंगरप्रिंट देना 

आप नीचे दिए पते पर स्थित सेंटर पर आकर हमारे स्पेशल फिंगरप्रिंट स्कैनर पर टेस्ट हेतु स्कैन करवा सकते हैं 

C-46 CSPGCL Colony Vidyut Nagar, Basantpur Champa, District- Janjgir-Champa (C.G.)

or follow the direction on Map 

स्टेप २ – गिफ्ट रिपोर्ट  

फिंगरप्रिंट देने के बाद गिफ्ट रिपोर्ट आने में लगभग दो दिन लगते हैं |

स्टेप ३  – काउन्सलिंग  

गिफ्ट रिपोर्ट आने के बाद पेरेंट्स एवं काउंसलर की सुविधा के अनुसार काउंसलिंग की तिथि तय की जाती है | 

दो घंटे के काउन्सलिंग सेशन में आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे |